भ्रष्टाचार का ओवरब्रिज-बसपा सरकार में बने पुल का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिरा

भ्रष्टाचार का ओवरब्रिज-बसपा सरकार में बने पुल का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिरा

शाहजहांपुर। बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान निर्मित कराए गए ओवरब्रिज का एक बड़ा हिस्सा सवेरे अचानक से भरभराकर नीचे आ गिरा। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पुल के ऊपर कोई वाहन नहीं था। ओवरब्रिज के बड़े हिस्से के गिर जाने के बाद आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। प्रशासन की ओर से डायवर्जन की व्यवस्था करते हुए अन्य मार्गाे से यातायात को गुजारना शुरू कर दिया गया है।

जलालाबाद के कोलाघाट पुल के 2 किलोमीटर का एक बड़ा हिस्सा सवेरे के समय तकरीबन 3.00 बजे अचानक से भरभराकर नीचे आ गिरा है। पुल के बड़े हिस्से के भरभराकर गिर जाने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों की ओर से तत्काल प्रभाव से आवागमन को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त एक कार भी सड़क पर फंस गई, जिसके चलते कार के भीतर बैठे 5 यात्री घायल हो गए। छतिग्रस्त पुल के बीच यह कार फंसी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में बसपा सरकार के दौरान इस पुल का निर्माण कराया गया था जो शाहजहांपुर से बदायूं को जोड़ता है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2007 में बना यह पुल मानकों के अभाव में कई बरस पहले ही जर्जर हो चुका था। मामले पर लीपापोती करते हुए कई बार इस पुल की मरम्मत भी की गई, लेकिन लापरवाही के चलते पुल की दोबारा जांच नहीं किए जाने पर यह हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले भी इसी पुल के ऊपर दौड़ रहा एक ट्रक रेलिंग को तोड़ता हुआ बीच में लटक गया था। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की ओर से अल्लाहगंज की ओर वाहनों का डायवर्जन कर दिया गया है।





Next Story
epmty
epmty
Top