क्रांति सेना की बैठक में शौर्य दिवस मनाने की बनी रूपरेखा
मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के कार्यालय पर आयोजित की गई मुख्य पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक में आगामी 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के मौके पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए आयोजन को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
शनिवार को क्रांति सेना कार्यालय पर नगर कमेटी के मुख्य पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। हुई, जिसमें 6 दिसंबर को शौर्य दिवस के होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान व पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने सर्वप्रथम शहीद हुए कार सेवकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रांति सेना द्वारा शौर्य दिवस के पावन अवसर पर मिठाई वितरित कर एवं आतिशबाजी कर शौर्य दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। बाबरी मस्जिद नामक ढांचा गिराए जाने के दौरान शहीद हुए कारसेवकों के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व नगर महासचिव आशीष मिश्रा, पूर्व नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, उज्जवल पंडित, मंगतराम, राजन वर्मा, क्षेत्र प्रमुख भुवन मिश्रा, पूर्व नगर सचिव बाबूराम कश्यप ,अमित कश्यप, बीडीसी मेंबर रविंद्र सैनी, ललित रुहेला , धर्मेंद्र वाल्मीकि, आदित्य कश्यप, हेम कुमार कश्यप, प्रदीप कोरी, कुलदीप सूर्यवंशी,आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे।
