अग्निपथ का विरोध-अपने ही घर के भीतर कैदी बने रालोद के प्रवक्ता

अग्निपथ का विरोध-अपने ही घर के भीतर कैदी बने रालोद के प्रवक्ता

मेरठ। सेना की नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन के लिए जाने की तैयारियां कर रहे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता को पुलिस द्वारा उनके घर में अरेस्ट करते हुए कैद करके रख दिया गया है। रोहित जाखड़ लगातार अग्निपथ योजना के खिलाफ अहिंसात्मक तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे थे।

सोमवार को पुलिस की ओर से भारत बंद के मद्देनजर की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत अहिंसात्मक तरीके से अग्निपथ योजना के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने वाले राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ को हाउस अरेस्ट करते हुए पुलिस द्वारा उन्हें उनके ही घर में कैद करके रख दिया गया। इस दौरान रालोद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली इस स्कीम को वापस लेना चाहिए। युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाली इस योजना के विरोध को लेकर मैं निरंतर अपना विरोध जताता रहूंगा।

उन्होंने कहा है कि हमने सीखा है कि हम युवाओं के भविष्य के साथ सरकार के दमनकारी फैसले के खिलाफ भी हमेशा खड़े होकर संघर्ष करेंगे। युवाओं ने पूरे देश में बंद का ऐलान किया है लेकिन प्रशासन को ऐसा लगता है कि भारत बंद सफल नहीं होगा, जो गलत है।

epmty
epmty
Top