नशीले पदार्थ बेचने का किया विरोध-हो गया खूनी संघर्ष-पथराव व तोड़फोड़

मेरठ। नशीले पदार्थों की बिक्री का विरोध किए जाने पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला करते हुए पीड़ित के घर के भीतर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान हुए पथराव से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पथराव की चपेट में आकर एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। संघर्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर लोगों को खदेड़ते हुए घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मस्जिद नगर निवासी आरिफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके घर के पास में ही कुछ लोग नशीले पदार्थों की बिक्री करते हैं। पहले भी वह कई बार घर के समीप नशीले पदार्थ बेचे जाने का विरोध कर चुके हैं। जिस पर आरोपी पक्ष उसे लगातार धमकियां देता हुआ आ रहा है। रविवार को भी आरोपियों के घर पर नशीला पदार्थ खरीदने वालों की भीड़ लगी हुई थी। आरिफ ने जब नशीले पदार्थ बेचने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान हुए शोर-शराबे की आवाज को सुनकर बीच-बचाव कराने के लिए आरिफ के पिता रुकनुद्दीन, माता रुखसाना और भाई अनस के ऊपर भी आरोपियों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों की ओर से आरिफ के घर के भीतर घुसते हुए भी तोड़फोड़ की गई। इस दौरान हुए पथराव के चलते आसपास के लोग अपने घरों के भीतर घुस गए। मोहल्ले के किसी व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है। पीड़ित ने मोनू, गफ्फार, अकबर और दानिश के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के घर दबिश देने भी गई थी। लेकिन कोई हाथ नहीं लग सका है।