आपरेशन लंगडा-पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 हजार के इनाम बदमाश ने चखा पीतल

आपरेशन लंगडा-पुलिस के साथ मुठभेड़ में 10 हजार के इनाम बदमाश ने चखा पीतल

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पीनना बाईपास पर हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 10000 रूपये का इनामी बदमाश लंगड़ा हो गया है। घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश की गोली भी एक सिपाही को घायल कर गई है। पुलिसकर्मी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायल हुए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा एवं चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश तकरीबन 1 साल पहले पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था।

बुधवार को शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा को मुखबिर के माध्यम से पीनना बाईपास पर एक बदमाश के आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूमने की सूचना प्राप्त हुई। शहर कोतवाल तुरंत अपनी टीम को लेकर आसपास के क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाने के लिए निकल गए। दोपहर बाद चेकिंग के दौरान पीनना बाईपास की ओर से एक संदिग्ध बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया। चेकिंग कर रही पुलिस ने जब बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक की दिशा मोड़ कर विपरीत दिशा में बाइक दौड़ा दी।

पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश की बाइक फिसल गई, पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाश पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए खेतों में फरार हो गया। पुलिस ने खेतों में कांबिंग करते हुए जब फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जमीन पर गिरते ही बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया और उसे जिला चिकित्सालय में पहुंचाया। पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है।

बदमाश की पहचान भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी सोनू पुत्र राजवीर के रूप में हुई है। पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक हीरो बाइक बरामद हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top