विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आयी एकमुश्त समाधान योजना लाभकारी हो रही सिद्ध

विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आयी एकमुश्त समाधान योजना लाभकारी हो रही सिद्ध

लखनऊ। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए उनके बकाये के पूर्ण समाधान हेतु एकमुश्त समाधान योजना विभाग द्वारा 08 नवम्बर से चलायी जा रही, अब तक इस योजना के सफलतापूर्वक एक माह पूरा हो चुके हैं। ओटीएस अत्यंत सफल योजना रही और लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध हुई। 08 दिसम्बर तक ओटीएस के तहत 24 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने लाभ लिया और इससे विभाग को 2,327 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि देश की एकमात्र पहली और अंतिम योजना है, जिसमें उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ दिया जा रहा, विद्युत चोरी में फसे लोगों को तथा इसमें आरसी के मामले भी निपटाये जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि ओटीएस का जल्द से जल्द लाभ लेकर अपने बकाये का भुगतान कर दें। कहा कि छोटे घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों के निजी नलकूपों के बकाये बिलों के सरचार्ज में अभी 15 दिसम्बर तक शत-प्रतिश की छूट मिल रही है। इसका फायदा जरूर उठायें। इसी प्रकार विद्युत चोरी के आपराधिक मामलों तथा इसमें जारी आरसी को पूर्णतया समाप्त करने का भी प्रावधान किया गया है। ऐसे लोग योजना का लाभ लेकर अपना पूर्ण समाधान करा लें। योजना के तहत अभी 50 हजार आपराधिक व आरसी वाले मामले निपटाये जा चुके हैं।

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत अधिकारियों व कार्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं कि ओटीएस के तहत ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता अपनी समस्याओं का समाधान करायें। इसके लिए अभी और प्रयास किए जाएं। योजना का प्रचार-प्रचार और बढ़ाकर घर-घर इसे पहुँचाया जाए। योजना के प्रति उपभोक्ताओं का व्यापक आकर्षण है अभी भी 75 हजार से अधिक लोग एक दिन में अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top