इस मामूली बात पर बेटे ने पिता को लगा दिया ठिकाने

इस मामूली बात पर बेटे ने पिता को लगा दिया ठिकाने

औरैया। खाना खा रहे बेटे को जब सब्जी में नमक कम मिला तो उसने हाथापाई करते हुए अपने पिता को ठिकाने लगा दिया। छप्पर में लगी बल्ली के सिर में लगने से पिता के मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए। इस दौरान हुए शोर-शराबे को सुनकर दौड़े ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है।

मंगलवार को सहायल के गांव लखीमपुर में रह रहे 75 साल के मथुरा प्रसाद की पत्नी दोपहर के समय खाना बना रही थी। मथुरा प्रसाद अपने बेटे वीरेंद्र के साथ गांव में रहते है और उनके तीन बेटे वीरेंद्र के अलावा अन्य भी हैं। जिनकी शादियां हो चुकी है और वह भी गांव में ही अलग-अलग रहते हैं। मथुरा प्रसाद की पत्नी ने खाना बनाकर थाली में परोसकर उन्हें दे दिया जो उन्होंने अपने बेटे वीरेंद्र को खाने के लिए दे दिया। सब्जी में नमक कम मिलने पर वीरेंद्र अपने पिता के ऊपर गुस्सा दिखाते हुए चिल्लाने लगा। इस पर मथुरा प्रसाद ने कहा कि यदि नमक कम लग रहा है तो जाओ उठकर ले लो। इसी बात को लेकर बाप बेटे के बीच विवाद बढ़ गया और वीरेंद्र ने उठकर अपने पिता मथुरा प्रसाद के साथ हाथापाई करते हुए उन्हें धक्का दे दिया। बेटे के धक्का देते ही मथुरा प्रसाद छप्पर की बल्ली में जाकर लगे, जिससे उनके सिर में चोट आ गई और वह जमीन पर गिर गए। कुछ ही देर के भीतर उनके प्राण पखेरू उड़ गये। ग्रामीणों का कहना है कि वीरेंद्र उल्टी सीधी हरकते करता था, लेकिन ऐसा भी कर देगा ऐसा नहीं सोचा था। गांव वालों की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है। थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया है कि आरोपी बेटे से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top