मुखबिरी के शक में वाहन कटान कबाड़ी ने किराना कारोबारी को पीटा

मेरठ। मुखबिरी के शक में चोरी व लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने वाले कबाड़ी ने अपने साथियों के साथ मिलकर किराना कारोबारी के साथ अच्छी खासी मारपीट कर दी। शोर-शराबे को सुनकर व्यापारी को बचाने दौड़े लोगों के साथ भी किराना कारोबारी से मारपीट कर रहे कबाड़ी एवं उसके साथियों द्वारा अभद्रता की गई। व्यापारी के लहूलुहान होने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर उसे देखकर मौके से फरार हो गए।
दरअसल लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर स्थित काले जादू वाली गली निवासी मुस्तकीम किराने की दुकान करता है। मोहल्ले का ही रहने वाला शाहिद चोरी एवं लूट के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने का काम करता है। कुछ दिनों पहले कबाड़ी के मकान पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई थी जिसमें उसके घर से चोरी के वाहनों के कटे हुए पार्ट्स मिले थे। पुलिस ने इसके संबंध में लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कर रखा है।
मंगलवार को इसी मुखबिरी के शक में वाहन कटान कबाड़ी शाहिद ने अपने साथी सोनू व अन्य के साथ मिलकर किराना कारोबारी के ऊपर हमला बोल दिया। विरोध किए जाने पर आधा दर्जन युवकों ने व्यापारी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे किराना कारोबारी लहूलुहान हो गया। शोर-शराबे को सुनकर दौडे लोगों के साथ भी हमलावरों द्वारा अभद्रता की गई। इसी बीच मामले की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसे देखते ही हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल हुए किराना कारोबारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि किराना कारोबारी की ओर से तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर हवालात में डाला जाएगा।