जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विपक्ष ने ठोकी ताल-जयंत ने दिया आशीर्वाद

मेरठ। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तिथियां निर्धारित करते हुए जारी की गई अधिसूचना के बाद राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ गई हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और बसपा के संयुक्त उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए घोषित की गई उम्मीदवार ने रालोद मुखिया से मुलाकात करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चैधरी ने राजधानी दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंची समाजवादी पाटीर्, राष्ट्रीय लोकदल और बसपा की संयुक्त प्रत्याशी सलोनी पत्नी अनुज मोतला का स्वागत करते उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। रालोद मुखिया जयंत चैधरी ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना काल में लोगों की मदद करने के अलावा अन्य सभी मोर्चो पर विफल रही है। योगी सरकार को स्वास्थ्य के अलावा अन्य सभी क्षेत्रोेेेेेेें में असफलता ही हाथ लगी है। जिसके चलते राज्य की जनता मंहगाई, बेरोजगारी, आदि मोर्चो पर बुरी तरह से जूझ रही है। ऐसे में राज्य के मतदाता रालोद की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में संयुक्त विपक्ष भारी कामयाबी हासिल करते हुए भाजपा के सभी अरमानों पर पानी फेरने में कामयाब होगा। उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि वह विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवारों की जीत के हर संभव प्रयास करते हुए राज्य की हर जिला पंचायत अध्यक्ष सीट और ब्लॉक प्रमुख पद पर विपक्ष का झंडा फहराये। इस मौके पर रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह, मतलूब गौड, राजेंद्र शर्मा, सुनील रोहटा एवं रालोद समर्थित सभी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार को विजई बनाने की बात कही।