टिकट कटने की खबर पर घेरी सांसद की कोठी-नारेबाजी कर काटा बवाल

टिकट कटने की खबर पर घेरी सांसद की कोठी-नारेबाजी कर काटा बवाल

बिजनौर। धामपुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी का टिकट कटने की खबर मिलने पर प्रत्याशी समर्थकों ने सांसद की कोठी का घेराव करते हुए हंगामा काट दिया और पार्टी के पश्चिमी प्रभारी को कोठी से बाहर निकालकर ले आये। इस दौरान समर्थकों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई। हंगामे की खबर मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा सांसद की कोठी पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जनपद बिजनौर की धामपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर उतारे गए बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हाजी कमाल का टिकट कटने की खबर इलाके में फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही हाजी कमाल के समर्थक नाराज हो गए और वह इकट्ठा होने के बाद नारेबाजी करते हुए बसपा सांसद गिरीश चंद की कोठी पर पहुंचे और वहां पर नारेबाजी करते हुए सांसद की कोठी का घेराव किया। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी समर्थक उस समय सांसद की कोठी के भीतर मौजूद बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन को निकालकर कोठी के बाहर ले आए। प्रत्याशी समर्थकों ने बसपा के पश्चिम प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राइन के साथ धक्कामुक्की करते हुए जमकर अभद्र व्यवहार किया। हाजी कमाल के समर्थकों का कहना है कि यदि हाजी कमाल का टिकट काटकर किसी और प्रत्याशी को दिया गया तो हम यहीं पर आत्मदाह कर लेंगे। हाजी कमाल का टिकट किसी भी सूरत में नहीं कटने देंगे। हंगामे की सूचना पर सांसद की कोठी पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।




Next Story
epmty
epmty
Top