हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिंदू महासंघ ने श्रीराम भवन पर की आतिशबाजी
मुजफ्फरनगर। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रारंभ हो रहे हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत की पूर्व संध्या पर आज हिंदू महासंघ व समाजसेवी टीम ने मिलकर भोपा पुल के निकट श्री राम भवन पर आतिशबाजी कर खुशी मनाई और व्यापारियों को शुभकामना दी। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने कहा कि हिंदू नववर्ष को सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार मनाएं और अपने बच्चों को भी इस बारे में अधिक से अधिक जानकारी दें। उन्होंने बताया हिंदू नववर्ष का बहुत महत्व है और हमारे सभी धार्मिक कार्य व त्यौहार इसी के अनुसार मनाए जाते हैं। व्यापारी भी अपने वित्त वर्ष की शुरुआत करने के लिए पूजा पाठ व धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। घरों में भी माता रानी की चौकी लगाकर पूजन व व्रत किया जाता है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत से ही हिंदू पंचाग लागू होता है। उन्होंने बताया कि रामनवमी, जन्माष्टमी, होली, दीपावली, राखी, भाई दूज, करवा चौथ, एकादशी, शिवरात्री, नवरात्रि, दुर्गापूजा सभी विक्रमी संवत कैलेंडर से ही निर्धारित होते हैं। भारतीय संस्कृति का नव संवत् ही नया साल है.... जब ब्रह्माण्ड से लेकर सूर्य चाँद की दिशा, मौसम, फसल, कक्षा, नक्षत्र, पौधों की नई पत्तियां, किसान की नई फसल, विद्यार्थी की नई कक्षा, मनुष्य में नया रक्त संचरण आदि परिवर्तन होते हैं। अतः हिन्दू अपनी मानसिकता को बदले, विज्ञान आधारित भारतीय काल गणना को पहचाने और नव संवत्सर 2079 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा , 2 अप्रैल 2022 को, नूतन वर्ष धूमधाम से अवश्य मनायें। कम से कम इतना तो जरुर करें कि सब पीला या भगवा कपड़ा पहने। माथे पर तिलक अवश्य लगायें।
घर मे मिष्ठान्न खीर आदि बनायें। छत पर एक भगवा झंडा अवश्य लगायें। कम से कम 11 लोगों को मिलकर या फोन पर नवबर्ष की शुभकामनाएं दें।संबधियों एवं मित्रों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, पंडित शेखर जोशी, विक्की चावला, अशोक गुप्ता संजय मदन मनीष चौधरी गोलू, चेतन जोशी, नवीन कश्यप, तेजपाल राणा, नदीम अंसारी, सचिन शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।