फोन पर आये बुलावे पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या
सहारनपुर। मोबाइल फोन पर आए संदेश के बाद लड़की से मिलने के लिए पहुंचे उत्तराखंड के युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। हत्यारोपियों को बचाने के लिए पुलिस द्वारा मृतक युवक का पोस्टमार्टम तक नहीं कराया गया। इस संबंध में पीड़ितों ने एसएसपी से मिलकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मृतक के परिवारजनों का कहना है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
दरअसल उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के मंडावर के रहने वाले रामनाथ के 23 वर्षीय बेटे अंकित का शव हरिद्वार के एक होटल के समीप से 13 मार्च को बरामद हुआ था। मृतक अंकित के चाचा लख्मीचंद में बताया है कि 12 मार्च की शाम को अंकित फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी एक युवती के फोन पर बुलावे के बाद घर से निकला था। इसके बाद अंकित का शव मिला है। अंकित हरिद्वार की आरआर नामक कंपनी में नौकरी कर रहा था। अंकित के वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा जब कंपनी पहुंचकर उसके संबंध में पूछताछ की गई तो पता चला कि अंकित का अपनी ही कंपनी में काम करने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जो कि भटपुरा गांव की रहने वाली है और 12 मार्च को उक्त युवती ने ही अंकित को फोन करके अपने घर बुलाया था। इसके बाद अंकित का रक्तरंजित शव हरिद्वार के एक होटल के नजदीक पड़ा मिला है। परिजनों का आरोप है कि अंकित की पीट-पीटकर हत्या की गई है।
इस बाबत उन्होंने फतेहपुर थाने में भी युवती के परिजनों के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई जबकि युवती के परिजनों ने अंकित के परिजनों को फोन करके बताया था कि अंकित ने जहर खा लिया है। जब अंकित के परिजन युवती के परिजनों द्वारा बताए गए अस्पताल में पहुंचे तो वहां पर वह लोग अंकित को लेकर नहीं पहुंचे थे। बाद में अंकित का तो एक होटल के समीप पड़ा मिला।
सोमवार को एसएसपी दफ्तर पर पहुंचे अंकित के परिजनों ने युवती और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसएसपी आकाश तोमर का इस मामले में कहना है कि पुलिस जांच के बाद कार्यवाही करेगी।