पीएम के जन्मदिन पर ठेला लगाकर तले पकोड़े- बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

पीएम के जन्मदिन पर ठेला लगाकर तले पकोड़े- बेरोजगारों ने किया प्रदर्शन

सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बेरोजगार युवकों के साथ सडक पर ठेला लगाकर पकोड़े तले और जन्मदिन पर बेरोजगारी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बेरोजगार नवयुवकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ठेला लगाया और उसके ऊपर तले गए पकोड़े ग्राहकों के बीच बेचे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी चंदन राय ने कहा है कि आज देश का नौजवान चौतरफा फैली बेरोजगारी से बुरी तरह परेशान है। क्योंकि वर्ष 2014 में मोदी सरकार की ओर से झूठा वादा करते हुए जो सपना नौजवानों को दिखाया गया था उसके चलते आज देशभर में नौजवान रोजगार की तलाश में परेशान है।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने हमेशा युवाओं के साथ अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए रोजगार की लड़ाई कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक लड़ेगी।

जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शिशिर बाजपेई ने कहा है कि जिस प्रकार सांसद राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ने की बात कहते हुए 3500 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं, उसी तरह हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जन सरोकार की मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top