लाठीचार्ज की बरसी पर किसानों ने यहां पर किया हवन पूजन

लाठीचार्ज की बरसी पर किसानों ने यहां पर किया हवन पूजन

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर हवन पूजन के बाद किसानों ने प्रसाद वितरित कर किसानों पर हुए लाठीचार्ज की बरसी मनाई। किसानों के बरसी कार्यक्रम के चलते पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे।

रविवार को 2 अक्टूबर की तिथि पर 4 साल पहले किसानों पर पुलिस द्वारा किये गये हुए लाठीचार्ज और वाटर मैनन की घटना को याद करते हुए किसानों ने उसकी बरसी मनाई। सवेरे के समय हवन पूजन करने के बाद उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद भी वितरित किया गया। किसानों के हवन पूजन कार्यक्रम के चलते पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जिसके चलते दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के यूपी गेट पर पुलिस और प्रशासन का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान बैरिकेटडस लगाकर वाहनों को दूसरे कट से निकाला गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के दौरान उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार से शुरू हुई किसानों की पदयात्रा जब 2 अक्टूबर की तिथि को यूपी दिल्ली स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंची थी तो इस दौरान राजघाट जाने की जिद कर रहे किसानों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था और उनके ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े थे। इस दौरान पानी की बौछार भी की गई थी।

उसी वक्त भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत एवं प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर का नाम किसान क्रांति गेट रख दिया था। उसी समय से यहां प्रत्येक साल की 2 अक्टूबर को किसानों द्वारा लाठीचार्ज की बरसी मनाते हुए हवन पूजन किया जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top