चाल चलन के शक में बच्चों के सिर से उठा बाप का साया-मां गंभीर

चाल चलन के शक में बच्चों के सिर से उठा बाप का साया-मां गंभीर

सीतापुर। पत्नी के चाल चलन को लेकर आशंकित चल रहे पति ने पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पति के जहर खाने के बाद तनाव में आई पत्नी ने भी जहर खा लिया। गंभीर हालत के चलते दोनों को अस्पताल में ले जाया गया। जहां कुछ समय बाद पति की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीतापुर के रामपुर कला थाना क्षेत्र के केसरीपुर गांव के निवासी विष्णु कुमार का अपनी पत्नी पुष्पा देवी के साथ पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि विष्णु अपनी पत्नी पुष्पा के चाल चलन को लेकर आशंकित था और इसी के चलते दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई थी। बीती शाम जब विष्णु काम करने के बाद घर वापस लौटा तो इत्तेफाक से घर के भीतर उसे अपनी पत्नी नहीं मिली। कुछ देर बाद जब पत्नी वापस लौटी तो विष्णु ने उससे बाहर जाने का कारण पूछा। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी के बाद विष्णु ने घर में रखे विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद आवेश में आई पत्नी ने भी उसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस पर उसकी भी हालत खराब हो गई। गंभीर हालत के चलते परिजनों की ओर से दोनों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी पर भर्ती कराया गया। यहां कुछ घंटों के इलाज के बाद विष्णु की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने विष्णु के शव को कब्जे में लेकर भेज दिया है। थाना अध्यक्ष अवध राज सिंगर का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। लेकिन मामले के हर पहलू से जांच की जा रही है।



Next Story
epmty
epmty
Top