फसल खाने से रोकने पर सांड ने वृद्ध को उठाकर पटका-हुआ यह हाल
झांसी। खेत में घुसकर फसल खा रहे सांड ने उसे भगाने आए किसान को अपने नुकीले सींगों पर उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे वृद्ध के मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद वृद्ध का शव परिजनों को सौंप दिया है। गांव वालों का कहना है कि सांड पहले भी कई लोगों को मारकर घायल कर चुका है। जिससे गांव के भीतर डर का माहौल बना हुआ है।
झांसी थाना क्षेत्र के बघेरा गांव निवासी 70 वर्षीय जगदीश सेन रोजाना की तरह अपने खेत पर फसलों की देखभाल के लिए गया था। खेत पर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि एक सांड उसके खेत में घुसकर उनकी फसल को खा रहा है। जैसे ही जगदीश सेन ने फसल को खा रहे सांड को भगाने का प्रयास किया, वैसे ही गुस्से में आए सांड ने वृद्ध को अपने सींग पर उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे वृद्ध बेहोश हो गया। सांड को हमलावर हुआ देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके की तरफ दौड़े और लाठी-डंडों की सहायता से खूनी बने सांड को वहां से भगाया। इसी बीच मौके पर पहुंचे परिवार के लोग वृद्ध को अस्पताल ले गए। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। आज सवेरे इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।