प्रेमिका को देखते ही दूल्हे की बंधी घिग्घी- बग्गी से कूद बाईक पर भागा
अमरोहा। गाजे बाजे के साथ पूरे धूम-धड़ाके से पहुंचे दूल्हे राजा की जब बारात चढ रही थी तो बग्गी पर बैठे दूल्हे को अपनी प्रेमिका दिखाई दे गई। प्रेमिका के मौके पर पहुंचते ही दूल्हे राजा की घिग्गी बंद गई और वह बग्गी से उतरकर बाइक पर सवार होते हुए मौके से भाग गया। काफी समय तक मौके पर हंगामा मचा रहा। बारातियों ने प्रेमिका एवं उसके परिजनों को पकड़कर बुरी तरह से लात घूसों से पीट दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में अभी किसी तरह की लिखापढी होने से इनकार किया है।
दरअसल अमरोहा जनपद के रहरा थाना इलाके के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम लड़की को ब्याहने के लिए एक दूल्हा बारात को साथ लेकर पहुंचा था। गांव में पहुंची बारात का लड़की पक्ष के लोगों ने जमकर स्वागत किया और जलपान आदि कराते हुए शादी की तैयारियों में व्यस्त हो गए। उधर समय के अनुरूप दूल्हे की बारात की चढत शुरू हो गई। बैंड बाजों की धुनों के बीच दूल्हा बग्गी पर सवार हुआ और साथ में आए परिजन एवं बाराती नाचते कूदते हुए लड़की पक्ष के घर की तरफ बढ़ने लगे। बारात घर से चलकर अभी बारात कुछ दूर ही पहुंची थी कि मौके पर दूल्हे राजा की प्रेमिका पहुंच गई।
बगैर बताए दूसरी शादी करने का पता चलते ही मौके पर पहुंची प्रेमिका को देख बग्गी में बैठे दूल्हे राजा की बुरी तरह से घिग्गी बंध गई। जैसे ही प्रेमिका ने उसे दबोचने के लिए बग्गी के ऊपर चढने को अपना पांव रखा वैसे ही दूल्हे राजा बग्गी से उतर गए और नजदीक में ही खड़ी एक बाइक में किक मारी और मौके से भाग खड़े हुए। उधर दुल्हन के मौके पर हंगामा किए जाने से गुस्साए लड़के पक्ष के लोगों ने प्रेमिका एवं उसके परिजनों को दबोच लिया और उनकी जमकर लात घूसों से पिटाई की।
चढत के दौरान हुए प्रेमिका के हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जाता जा सकता है कि बारात की चढत के दौरान दूल्हे की प्रेमिका आ जाती है और दूसरी शादी किए जाने के विरोध में मौके पर जमकर हंगामा करती है। रहरा थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया है कि तीनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बात की गई थी। जहां दुल्हन पक्ष ने शादी नहीं करने के बात कहते हुए शादी में हुए खर्च को दिलाने की बात कही है। उधर प्रेमिका ने अपने स्थानीय थाने में शिकायत करने की बात कही है। जिसके बाद आपसी समझौता हो गया है और तीनों पक्ष रात में ही थाने से चले गए।