शांतिपूर्ण चुनाव होने पर झूमे पुलिस अफसर-लगाए ठुमके,काट दिया खडदू
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने पर पुलिस अधिकारियों को इतनी खुशी हुई कि उन्होंने महफिल जमाते हुए जमकर डांस किया। जाने तमन्ना किधर जा रही हो गीत पर जमकर डांस करते हुए पुलिस वालों ने ऐसी महफिल जमा दी जिसे देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए और वह वाह-वाह कर उठे।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे मुरादाबाद का होना बताते हुए कहा जा रहा है कि मंगलवार की देर रात महानगर के कटघर थाने में बड़ा खाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पुलिस की भाषा में समझे तो अमूमन बड़ी और चुनौती व मुश्किल ड्यूटी को सफलतापूर्वक निभाने की खुशी में यह बड़े खाने का कार्यक्रम आयोजित होता है। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने की खुशी में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कटघर सर्किल के अलावा शहर के दूसरे सर्किलो के पुलिस अधिकारी भी इस पार्टी में मौजूद रहे। वर्दी से लैस पुलिस वालों ने ऐसा मस्त डांस किया कि उसे देखने के लिए थाने के बाहर तक लोग जमा हो गए। थाने के भीतर डांस कर रहे पुलिसकर्मियों के ठुमको पर खूब तालियां भी पड़ी।
कटघर सर्किल के सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया है कि मंगलवार की रात कटघर थाने में बड़ा खाना कार्यक्रम आयोजित किया गया था। विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की खुशी में यह पार्टी रखी गई थी, जिसमें थाने के सभी पुलिस कर्मियों के अलावा जनपद के आला पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।