निर्जला एकादशी पर छबील लगाकर पिलाया ठंडा शरबत

निर्जला एकादशी पर छबील लगाकर पिलाया ठंडा शरबत

मुजफ्फरनगर। निर्जला एकादशी के अवसर पर गर्मी से राहत के लिए सर्वाेदय समाज कल्याण संस्थान ने मेन गौशाला रोड भोपा पुल के पास ठंडा शरबत बांटा।

भगवान लक्ष्मी नारायण को प्रसन्न करने के लिए ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी को निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है। भगवान का आशीर्वाद मिलने पर जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो जाता है। इस दिन भीषण गर्मी के बीच ठंडी चीजों का दान देने से भगवान लक्ष्मी नारायण प्रसन्न होते हैं। इसी क्रम में सर्वाेदय समाज कल्याण संस्थान नई मंडी की पदाधिकारियों द्वारा मेन गौशाला रोड पर भोपा पुल के पास ठंडे, मीठे शरबत का वितरण किया गया। समिति की पदाधिकारियों ने बताया कि बढती गर्मी को देखते हुए राहगीरों को राहत दिलाने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है।


समिति की अध्यक्षा अनु अग्रवाल ने कहा कि गर्मी और लू के प्रकोप से बचने के लिए अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले। हमें पर्याप्त मात्रा में थोडे-थोडे अंतराल पर पानी पीना चाहिए। घर से बाहर निकलते समय किसी बारीक कपडे से हाथ, मूंह ढक कर ही निकले। उन्होंने बताया कि आज नई मंडी क्षेत्र, भोपा रोड से गुजरने वाले हजारों राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया है।

इस अवसर पर संस्थान की सचिव चंचल जैन, सुनीता अग्रवाल, नीति अग्रवाल, डॉ0 श्वेता गुप्ता, अंजू गोयल, प्रिया गर्ग, शशि आदि सहयोगी उपस्थित रही।

Next Story
epmty
epmty
Top