ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने पर क्रांतिसेना ने बजाये घंटे घडियाल-फोडे पटाखे
मुज़फ्फरनगर। काशी में कथित ज्ञानवापी मस्जिद के तहखानों के सर्वे में नीचे से शिवलिंग पाए जाने पर क्रांति सैनिको ने हर्ष जताते हुए कहा कि देश भर के ऐतिहासिक मन्दिरो को ध्वस्त कर मुस्लिमो ने किस प्रकार मस्जिदें खड़ी की। उसका पता आज कथित ज्ञानव्यापी मस्जिद के नीचे से प्राचीन शिव लिंग पाए जाने से लगता है।
सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर सर्वे के दौरान शिव लिंग मिलने से उत्साहित क्रांति सेना कार्यकर्ताओं ने क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी के नेतृत्व में शिव चौक पर जाकर खुशी मनाते हुए शंख व घंटे घड़ियाल बजाए एवं मिष्ठान वितरण करते हुए हर हर महादेव के नारे का उद्घोष किया। इस अवसर पर क्रांतिसेना नेताओ ने कहा कि सरकार को ऐसे अन्य विवादित स्थलों का भी सर्वे करना चाहिये, जिन पर जरा भी मंदिर होने का प्रमाण हो, और हिन्दू संघठनो को भी अपने धर्ममस्थलों की मुक्ति के लिए क्रांतिकारी तरीके से कार्य करना होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, युवा जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी, क्रांति कामगार सेना जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह, युवा नगर अध्यक्ष आशीष मिश्रा, बसंत कश्यप, उज्जवल पंडित, रविंदर सैनी, जितेंद्र गोस्वामी, शैंकी शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, गोपी वर्मा ,सौरव रॉय, नरेंद्र ठाकुर, राजेंद्र तायल, अर्जुन गोस्वामी ,पंकज गोयल, पंडित सतीश तिवारी ,प्रदीप कोरी, राजकुमार सैनी, हितेश शर्मा, हर्ष शर्मा आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।