पंचर लगाने के पैसे मांगने पर दबंगों ने मारपीट कर चटकाई हड्डियां

पंचर लगाने के पैसे मांगने पर दबंगों ने मारपीट कर चटकाई हड्डियां

हापुड। ट्रैक्टर में 2 दिन पहले लगाए गए पंक्चर के पैसे मांगना मिस्त्री को उस समय भारी पड़ गया जब दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला बोलते हुए मारपीट कर बुरी तरह से उसकी हड्डियां चटका दी। पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजने के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास टायर पंचर लगाकर अपना व परिवार का पालन पोषण करने वाले वकील उर्फ निंद्र ने 2 दिन पहले गांव दया नगर निवासी एक व्यक्ति के ट्रैक्टर के टायर में पंचर लगाया था। उस समय किसान के पास पैसे नहीं थे जिसके चलते वह बाद में पैसे देने का आश्वासन देते हुए अपने ट्रैक्टर को लेकर चला गया था। बीते दिन ट्रैक्टर लेकर जा रहे किसान से जब पंचर मिस्त्री ने अपने मजदूरी के पैसों का तकादा किया तो ट्रैक्टर मालिक गुस्से से आगबबूला हो गया और उसने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे दबंगों ने पंचर मिस्त्री के ऊपर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से मिस्त्री की जमकर पिटाई की गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह से हस्तक्षेप करते हुए मारपीट का शिकार हो रहे पंचर मिस्त्री को दबंगों के हाथों छुड़वाया।

पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने पीड़ित मिस्त्री को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजने के बाद कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि कल रात टायर पंचर लगाने के मामले को लेकर मिस्त्री के ऊपर पड़ोस के गांव के लोगों ने हमला बोल दिया था। पीड़ित की तहरीर पर आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top