PM आवास के लिए रिश्वत नहीं देने पर वृद्ध की गोली मारकर हत्या

PM आवास के लिए रिश्वत नहीं देने पर वृद्ध की गोली मारकर हत्या

हरदोई। जंगल में स्थित खेतों पर काम करने के बाद अपने बेटे और गांव के ही एक व्यक्ति के साथ घर लौट रहे किसान को गांव के ही कुछ लोगों ने घेर लिया। इस दौरान की गई गाली गलौज का जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने तमंचे से गोली चला दी, जिसमें किसान समेत उसका बेटा और एक अन्य घायल हो गया। घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने वृद्ध किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान के पुत्र की तहरीर पर प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटिघरा में रहने वाला गुल्लू नामक किसान खेती किसानी करते हुए अपना और परिवार का गुजारा कर रहा था। परिवार के लोगों ने बताया है कि गुल्लू के बेटे अनूप का पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकान स्वीकृत हुआ था। आरोप है कि ग्राम प्रधान अरुण यादव आवास स्वीकृति की एवज में 20000 रूपये की मांग कर रहा था। रुपए नहीं देने पर दोनों पक्षों के बीच रंजिश हो गई थी। बृहस्पतिवार की देर रात गुल्लू अपने बेटे अनूप और गांव के ही प्रेम के साथ घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे प्रधान अरुण और उसके साथी अवधेश तिवारी एवं गिरीश कामता आदि ने तीनों को घेर लिया। विरोध किए जाने पर आरोपियों ने उनके ऊपर गोली चला दी। तमंचे से चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर तीनों घायल हो गए। तमंचे से गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उस समय तक आरोपी फरार हो चुके थे। परिवार के लोगों ने घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने गुल्लू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने किसान के पुत्र अनूप की तहरीर पर प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



Next Story
epmty
epmty
Top