नेपाल से लाये थे तेल- बरेली में धरे गए

नेपाल से लाये थे तेल- बरेली में धरे गए

बरेली। उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक में नेपाल से खाद्य तेल के 1250 टिन लाने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 683 टिन रिफाइन तेल मेरीगोल्ड ब्रांड, 610 फर्जी ब्रांड के रैपर और तेल की बिक्री के सात लाख 40 रुपया बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे विलय धाम पुल के ट्रक सवार शेखुपुरा निवासी रिजवान, नदीम के अलावा शरीफ नगर इटावा निवासी रईस उर्फ भूरा और बहेड़ी के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी 15 फरवरी को फर्जी ट्रक नंबर के कागजात लाकर दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट नगर रक्सौल बिहार के माध्यम से आरती रिफाइंड फैक्ट्री जीतपुर नेपाल से मेरीगोल्ड रिफाइंड तेल के 1250 जिनकी कीमत लगभग 21 लाख थी, को ट्रक में लादकर रास्ते से माल गायब कर फरार हो गए थे।


उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट मालिक ने बिहार के रक्सौल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने ट्रक पर जिस नंबर प्लेट का प्रयोग किया वह नंबर बरेली क्षेत्र की थी, जिसकी सूचना बरेली पुलिस को बिहार पुलिस द्वारा की गई थी। तब पुलिस ने शनिवार रात ट्रक सवार चारों लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 683 टन रिफाइंड मौजूद था। तलाशी के दौरान गिरफ्तार लोगों के पास से 7,40,000 और 610 फर्जी ब्रांड के पेपर व घटना में प्रयुक्त ट्रक और फर्जी नंबर प्लेट व अन्य सामान बरामद हुआ।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सभी शातिर बदमाश है और गिरोह बनाकर गाड़ियों के फर्जी कागजात बनाकर उनका प्रयोग कर घटनाओं को अंजाम देने में करते हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

वार्ता




Next Story
epmty
epmty
Top