सचिवालय में महिला से अश्लील हरकत-आशिक मिजाज अनु सचिव अरेस्ट

सचिवालय में महिला से अश्लील हरकत-आशिक मिजाज अनु सचिव अरेस्ट

लखनऊ। सचिवालय के बापू भवन में अपनी संविदा सहकर्मी के साथ अपने कक्ष में की गई छेड़छाड़ के बाद महिला संविदा कर्मी के मुंह से अपने मुंह पर लगी लिपस्टिक को पौंछने वाले अनु सचिव को रिपोर्ट दर्ज होने के 12 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अनु सचिव को गिरफ्तार करने का कदम उस समय उठाया, जब पीडिता ने न्याय नही मिलता देख स्वयं ही अनु सचिव द्वारा उसके साथ की गई अश्लीलता का वीडियों वायरल कर दिया।

राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली अल्पसंख्यक विभाग में संविदा कर्मी के पद पर तैनात महिला ने विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छा राम यादव पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए हुसैनगंज थाने में तहरीर दी थी। महिला संविदा कर्मी ने आरोप लगाया था कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनु सचिव इच्छा राम यादव ने बीते दिनों उसके साथ लगातार छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता की थी। इसी बीच वायरल वीडियो में इच्छा राम महिला कर्मी से छेड़छाड़ के बाद अपने मुंह में लगी महिला की लिपस्टिक को पौंछ रहा है। इसके बाद संविदा कर्मी ने परेशान होते हुए इच्छा राम यादव की अश्लील हरकतों का एक वीडियो बनाना और स्वयं ही उसे वायरल कर दिया। इसके बाद महिला ने साक्ष्य के तौर पर इच्छा राम के तमाम अश्लील वीडियो लखनऊ के हुसैनगंज थाने में पुलिस के सामने पेश करते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर टालमटोल करती रही।

इस वीडियो की बाबत जब अनु सचिव इच्छा राम यादव से उसका पक्ष पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि पुलिस से पूछो। हां वायरल हो रही वीडियो में मैं ही हूं। आपको क्या लेना देना है? महिला संविदा कर्मी ने 29 अक्टूबर को हुसैनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद भी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करने के बजाय आरोपी को गिरफ्तार करने में तकरीबन 12 दिन का समय लगा दिया। एडीसीपी सेंट्रल ख्याति गर्ग ने बताया है कि इस पूरे मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ 29 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आगे की विवेचना के लिए महिला को बयान दर्ज कराने के लिए तीन बार बुलाया गया है। दोनों तरफ के जो भी साक्ष्य होंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top