ग्राम पंचायतों को समर्थ व आत्मनिर्भर बनाना पंचायतीराज का मकसद- DPRO

ग्राम पंचायतों को समर्थ व आत्मनिर्भर बनाना पंचायतीराज का मकसद- DPRO

हापुड। ग्राम पंचायतों को आत्म निर्भर व समर्थ बनाना केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार व पंचायती राज विभाग का मकसद है। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से सारी योजनाएं व नीतियां ग्राम पंचायतों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं।


यह विचार जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ग्राम पंचायत गालन्द में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने गालंद को प्रथम ओडीएफ प्लस गांव बनाने के लिए अभी से प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने पर जोर दिया। मौके पर मौजूद सहायक विकास अधिकारी पंचायत सतीश शर्मा, पंचायत सचिव गुरविंदर सिंह को ग्राम पंचायत की कार्य योजना बनाने के लिए कहा। इसी बीच जिला पंचायत राज अधिकारी ने 9 थिमों यथा सुशाशित गांव, साफ एवम हरा भरा गांव, गरीबी मुक्त एवम बेहतर आजीविका वाला गांव, बाल मैत्री गांव, विकास में लैंगिक समानता वाला गांव, पर्याप्त जल वाला गांव, स्वस्थ गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव और ग्राम पंचायत में विकास के लिए संरचनात्मक ढाचे की उपलब्धता पर चर्चा की।

जिले की 273 ग्राम पंचायतों में धूम धाम के साथ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इसमें दिखाया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा की बैठकें की गई। उनमें सतत विकास और किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई, केसीसी स्किम्स की जानकारी दी गई। लाभार्थियों की पहचान की गई।

Next Story
epmty
epmty
Top