25 प्रतिशत की कटौती की प्रतिबद्धता का करे पालन: शाही

25 प्रतिशत की कटौती की प्रतिबद्धता का करे पालन: शाही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रशासकीय विभाग को व्यय में 25 प्रतिशत की कटौती की प्रतिबद्धता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। शाही ने आज यहां कहा कि राज्य योजना तहत संचालित मृदा स्वास्थ्य कार्ड सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के तहत 182 तहसील स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में मृदा परीक्षण कार्यक्रम के लिए 1423़ 95 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रशासकीय विभाग को व्यय में 25 प्रतिशम की कटौती की प्रतिबद्धता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सुदूर ग्रामीण अंचलों के किसानों की जोतों का मृदा परीक्षण करने के उद्देश्य से तहसील स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं के क्रियान्वयन का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। तहसील स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं में 02 तकनीकी सहायकए 01 मृदा विश्लेषक एवं 01 प्रयोगशाला परिचर द्वारा अभी तक मृदा नमूना विश्लेषण का कार्य किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top