सीएनजी से दो दो हाथ करने को आई अब यह गैस- लग रहा पहला प्लांट

सीएनजी से दो दो हाथ करने को आई अब यह गैस- लग रहा पहला प्लांट

कानपुर। पर्यावरण के लिये सुरक्षित और लोगों की जेब के मुफीद बताकर की गई लांचिंग के बाद लगातार महंगी होती जा रही सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के साथ दो-दो हाथ करने के लिए अब विकल्प के तौर पर आ रही सीबीजी यानी कंप्रेस्ड बायोगैस की आपूर्ति के लिए कानपुर देहात के हथवापुर में उत्तर प्रदेश का पहला प्लांट लगाया जा रहा है। जिसमें गोबर, घास और डेयरी वेस्ट आदि के मिश्रण से सीबीजी तैयार कर ग्राहकों को आपूर्ति की जाएगी। कानपुर में लग रहे इस प्लांट में दिसंबर तक सीबीजी का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही सीएनजी के विकल्प के तौर पर अब उपभोक्ताओं को सीबीजी मिलने लगेगी। सीबीजी के उत्पादन के लिए कानपुर में प्लांट लगाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पहले इस प्लांट में गोबर, घास, डेयरी वेस्ट आदि के मिश्रण से सीबीजी का उत्पादन किया जाएगा। इंडियन आयल कारपोरेशन कानपुर समेत आसपास के इलाकों में अपने पेट्रोल पंप के माध्यम से सीबीजी को इंडिग्रीन ब्रांड के अंतर्गत बाजार में बेचने का बंदोबस्त कर रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इसके लिए एए बायो एनर्जीज के साथ इंडियन आयल द्वारा सीबीजी बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर दस्तखत किए गए हैं। एए एनर्जीज प्लांट में सीबीजी का उत्पादन कर इंडियन आयल को उपलब्ध कराएगा। जिसे वह अपने संचालित पेट्रोल पंपों के माध्यम से उपभोक्ताओं को आपूर्ति करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top