अब गायत्री प्रजापति के करीबी की मुश्किलें बढ़ी-हुआ मुकदमा दर्ज
अमेठी। बलात्कार के मामले में जेल में रहकर सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के करीबी पर शिकंजा कसते हुए संग्रामपुर थाने में जालसाजी और सरकारी दस्तावेज बनाने को लेकर गंभीर धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की मुश्किलें अब और अधिक बढ़ गई हैं।
दरअसल अमेठी थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह पिंटू की ओर से वर्ष 2021 की 23 नवंबर को उप जिला मजिस्ट्रेट के यहां लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। आरोप है कि अमरेंद्र सिंह पिंटू ने कूट रचित तरीके से थाने की मुहर लगाने के बाद हस्ताक्षर करते हुए लाइसेंस का नवीनीकरण कर लिया और उसे उप जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया। दस्तावेज में मौजूद हस्ताक्षर किसी भी तरह से मेल नहीं खा रहे थे। संदेह होने पर उप जिला मजिस्ट्रेट की ओर से इसकी जांच पुलिस अधीक्षक को भेजी गई। जांच में पाया गया कि अमरेंद्र सिंह पिंटू ने कूट रचित और फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार किए हैं जिसके चलते अब अमरेंद्र सिंह पिंटू के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 एवं 471 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।