अब इस दल के समर्थकों पर हुआ हमला-गाड़ियों के शीशे चटकाए
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरे उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं के साथ जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे समर्थकों पर युवकों के झुंड में हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावर युवकों ने प्रत्याशी समर्थकों की गाड़ी के इसे भी तोड़ डाले। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मौके पर भगदड़ मच गई। मामले में शिकायत करने के लिए प्रत्याशी समर्थकों समेत कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करते हुए हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
बिलारी थाना क्षेत्र के गांव उमरारा निवासी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश सिंह पासी ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह अपने समर्थकों के साथ शनिवार की शाम 4 बजे बिलारी थानाक्षेत्र के गांव सिहाली लद्दा में चुनाव प्रचार करने के लिये गए थे। इस बीच गांव के कुछ युवकों ने उनके गांव में आने का विरोध शुरू कर दिया। प्रत्याशी के समझाने के बाद में वह गांव में वोट मांगने के लिए निकल गए। इसी बीच एक गाड़ी में उनका भाई गुड्डू बैठा रह गया। तभी गांव के ही गुड्डू , छोटू के अलावा दो व्यक्ति बाइक पर आए और गाड़ी में बैठे गुड्डू पर हमला बोल दिया। डंडा मारकर गाड़ी के शीशा भी तोड़ डाला।
उन्होंने बताया कि हमलावर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को ढूंढ रहे थे। आप प्रत्याशी ने मामले की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बिलारी थाने लेकर आई। मामले को लेकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।