अब एक्सप्रेस वे पर भी सफर हुआ महंग-टोल में हुई इतनी बढ़ोतरी

अब एक्सप्रेस वे पर भी सफर हुआ महंग-टोल में हुई इतनी बढ़ोतरी

हापुड़। दिल्ली एवं हापुड के बीच एक्सप्रेस वे पर वाहनों में फर्राटा भरते हुए दौड़ने वाले लोगों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल की दरों में तकरीबन 15 रूपये की बढ़ोतरी कर दी है। जिससे वाहन चालको को एनएचआई की तरफ से महंगाई का अब एक और बड़ा झटका लगा है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से दिल्ली हापुड़ के बीच एक्सप्रेस वे पर वाहनों के माध्यम से फर्राटा भरते हुए दौड़ने वाले लोगों को महंगाई का झटका दिया गया है। कार में सवार होकर सफर करने वाले लोगों को अब एनएचएआई द्वारा टोल दरों में की गई बढ़ोतरी के बाद 140 रूपये के स्थान पर 155 रूपये टोल प्लाजा पर चुकाने होंगे।

एनएचआई द्वारा आज रात आधी रात से लागू की जा रही नई दरों के मुताबिक राजधानी दिल्ली से हापुड़ तक का कार में सफर करने पर लोगों को अब टोल के रूप में 155 रूपये देने होंगे। कार की टोल दरों में एनएचआई द्वारा सीधे 15 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। 24 घंटे के अंदर वापसी की यात्रा करने वाले लोगों को अब 210 रूपये के स्थान पर 235 रूपये देने होंगे। कार की एमएसटी अब 4715 रूपये की बजाय 5195 रूपये देकर बनवानी पड़ेगी।

इसी तरह मिनी बस की दरों में की गई बढ़ोतरी के अंतर्गत अब 230 रूपये की जगह 250 रूपये लिए जाएंगे। बस और ट्रक चालको से 480 रूपये की बजाय 525 रूपये का टोल टैक्स लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top