अब बज गया ब्लॉक प्रमुख चुनाव का बिगुल-8 को नामांकन-10 को मतदान
मुजफ्फरनगर। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का कार्यक्रम जारी करते हुए मतदान के लिए 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है।
सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 8 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवार ब्लाक मुख्यालयों पर अपने नामांकन जमा करा सकेंगे। इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया होगी और आवश्यक होने पर एक से अधिक उम्मीदवार वाली सीटों पर 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया होगी। वोटों की गिनती के बाद तुरंत ही रात तक परिणामों का ऐलान कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में बीते दिनों तीन जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हुए हैं। जिनमें भाजपा को भारी कामयाबी हासिल हुई है। राज्य की 75 जिला पंचायत सीटों में से 65 जिला पंचायतों में भाजपा ने अध्यक्ष पद पर कामयाबी हासिल करते हुए विपक्षियों को करारी मात दी है। माना जा रहा है कि हाल की कामयाबी को भुनाने के लिए माहौल को अपने पक्ष में देखते हुए भाजपा की ओर से ब्लॉक प्रमुखी के चुनाव भी हाथों हाथ कराने की योजना बनाई गई है। जिसके अनुरूप राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से ब्लाक प्रमुख के चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित करते हुए इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी है।