अब कांग्रेस ने घोषित किए दो दर्जन से भी अधिक उम्मीदवार-इन्हे दिये टिकट

अब कांग्रेस ने घोषित किए दो दर्जन से भी अधिक उम्मीदवार-इन्हे दिये टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में ताल ठोक रही कांग्रेस की ओर से आज एक बार फिर से 2 दर्जन से भी अधिक उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, जिसमें अनेक महिलाओं को टिकट देकर चुनाव में उतारा गया है।सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न सीटों के उम्मीदवारों के नामों का एलान करते हुए विधिवत सूची जारी की गई है। राष्ट्रीय महासचिव की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में अमेठी विधानसभा सीट से आशीष शुक्ला, इसौली से बीएम यादव, कुंडा से योगेश यादव, विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से प्रशांत सिंह, जायल विधानसभा सीट से तलत अजीज, सौरांव सुरक्षित विधानसभा सीट से मनोज पासी, फूलपुर विधानसभा सीट से सिद्धार्थ मौर्य, हंडिया विधानसभा सीट से श्रीमती रीना देवी बिंद, मेजा विधानसभा सीट श्रीमती माधवी राय, करछना विधानसभा सीट से रिंकी सुनील पटेल, इलाहाबाद पश्चिम से तस्लीमुद्दीन, कोरांव सुरक्षित से रामकृपाल कोल, कटेहरी से निशात फातिमा, बाल्हा सुरक्षित सीट से किरण भारती, महासी विधानसभा सीट पर राजेश तिवारी, तरबगंज विधानसभा सीट से त्वारिता सिंह, मनकपुर सुरक्षित सीट से संतोष कुमारी, गौरा विधानसभा सीट से राम प्रताप सिंह, कपिलवस्तु सुरक्षित सीट से देवेंद्र सिंह गुड्डू, चौंपियरगंज से सुरेंद्र निषाद, सहजनवा से मनोज यादव, चोरी चोरा से जितेंद्र पांडे, बांसगांव सुरक्षित से पूनम आजाद, चिल्लूपार सीट से सोनिया शुक्ला, खड्डा विधानसभा सीट से धनंजय सिंह पहलवान, पडरौना विधानसभा सीट से मोहम्मद जहीरउद्दीन,फाजिलनगर विधानसभा सीट से सुनील मनोज सिंह तथा घोसी विधानसभा सीट से प्रियंका यादव को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top