अब टूटी हड्डियों को जोड़ेंगी गोलियां- लाइसेंस हुआ जारी

अब टूटी हड्डियों को जोड़ेंगी गोलियां- लाइसेंस हुआ जारी

लखनऊ। गांव देहात की सड़कों के अलावा हाईवे आदि पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में टूटने वाली हड्डियों को जोड़ने का काम अब महीनों तक प्लास्टर चढ़वाने की बजाए गोलियां करेंगी। 15 से लेकर 20 दिन तक दवाखाने पर टूटी हड्डियों जुड़ जाएंगी। हड्डियों को जोड़ने वाली नई दवा सीडीआरआई द्वारा खोजी गई है।

बृहस्पतिवार को आयोजित किए गए सीडीआरआई के 71 वें स्थापना दिवस समारोह पर टूटी हड्डियों को जोड़ने वाली इस दवा के निर्माण का लाइसेंस एक कंपनी को जारी कर दिया गया है। इस मौके पर सीडीआरआई के प्रवक्ता डॉक्टर संजीव यादव ने बताया है कि मौजूदा समय में फ्रैक्चर होने की हालत में संबंधित मरीज को 2 महीने से लेकर 3 महीने तक प्लास्टर बांधने की जरूरत पड़ रही है। अब हडिडयों को जोडने वाली सीडीआरआई की ओर से जिस दवा की खोज की गई है, उसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर केवल 15 से 20 दिन ही करना पड़ेगा। इस दौरान टूटी हड्डी आपस में जुड़ जाएंगी। उन्होंने बताया है कि इस दौरान मरीज को प्लास्टर भी बंधवाना होगा वह इसलिए कि हड्डियां गलत ना जुड़ जाएं।

Next Story
epmty
epmty
Top