अब यहां हुई ट्रेन पलटाने की साजिश- ट्रैक पर बड़े पत्थर- मेमो एक्सप्रेस
बिजनौर। असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक के ऊपर पत्थर रख दिए जाने से सहारनपुर से चलकर मुरादाबाद जा रही मेमो एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई है। गनीमत इस बात की रही है कि यात्रियों को लेकर दौड़ रही ट्रेन असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रैक पर रखे गए पत्थरों को तोड़ते हुए निकल गई। मामले की जानकारी मिलते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस और रेल पथ अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार को सहारनपुर से चलकर मुरादाबाद जा रही मेमो एक्सप्रेस बिजनौर के गढ़मालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक असामाजिक तत्वों द्वारा अप और डाउन लाइन की रेल पटरी पर तकरीबन 20 मीटर तक रखें गए छोटे छोटे पत्थर तेज आवाज के साथ जब टूटने लगे तो ट्रेन के लोको पायलट की सांस थम गई।
गनीमत इस बात की रही है कि ट्रेन पत्थरों को तोड़ते हुए सुरक्षित निकल गई और एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। ट्रेन चालक ने मुर्शदपुर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही स्टेशन मास्टर और रेलवे के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी पवन कुमार, रेलवे पुलिस फोर्स के धन सिंह चौहान, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।