अब ट्रैक पर रेत का ढेर लगाकर ट्रेन पलटाने की साजिश-पायलट की सूझबूझ..
रायबरेली। देश विरोधी एवं असामाजिक तत्वों द्वारा अब ट्रैक पर रेत का ढेर लगाकर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई है। पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ की वजह से यह बड़ा हादसा होने से टल गया है। ट्रैक पर लगे रेत के ढेर को देखते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन को ट्रैक पर रेत का ढेर लगाकर पलटाने की साजिश की गई है। मिल रही खबरों के मुताबिक रघुराजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा डंपर के माध्यम से रेलवे ट्रैक पर रेत का ढेर लगा दिया गया था। बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे पर चल रहे मिट्टी डालने के काम के दौरान ही डंपर के माध्यम से रेलवे ट्रैक पर यह रेट डाल दी गई थी।
जिस समय रायबरेली से चलकर रघुराज सिंह जा रही पैसेंजर ट्रेन धीमी गति से चल रही थी तो इसी दौरान लोको पायलट की नजर ट्रैक पर लगे रेत के ढेर पर पड़ गई। जिसके चलते लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और दुर्घटना होने से बच गई। मौके पर उपस्थित लोगों का कहना है कि यदि ट्रेन की रफ्तार तेज रही होती तो वह रेत के ढेर की वजह से पटरी से उतर सकती थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और ट्रैक पर रेत का ढेर लगाकर फरार हुए डंपर एवं चालक की तलाश शुरू कर दी है। रेल कर्मचारियों ने ट्रैक पर लगे रेत के ढेर को हटाकर रेल यातायात को फिर से शुरू करा दिया है।