MLA विजय मिश्रा की MLC पत्नी और बेटे के विरुद्ध कुर्की का नोटिस चस्पा

MLA विजय मिश्रा की MLC पत्नी और बेटे के विरुद्ध कुर्की का नोटिस चस्पा

भदोही यूपी के भदोही जनपद के ज्ञानपुर से एमएलए विजय मिश्रा की फरार चल रही एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्रा के विरुद्ध कुर्की का नोटिस जारी कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में नोटिस चस्पा किया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने दोनों को 15 अक्टूबर तक अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। ऐसा नहीं करने पर उनकी सम्पत्ति की कुर्की की जाएगी। आपको बता दें कि संपत्ति हथियाने सहित अन्य आरोपों में विधायक विजय मिश्रा चित्रकूट जेल में बंद हैं। विजय मिश्रा के एक रिश्तेदार ने ही यह मुकदमा दायर करवाया है।

विधायक विजय मिश्रा उनकी पत्नी राम लली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा पर विधायक के रिश्तेदार ने गोपीगंज कोतवाली में केस दर्ज करवाया था। जिस प्रकरण में विधायक विजय मिश्रा इस दौरान चित्रकूट जेल में बंद हैं। एमएलए की पत्नी जो मिर्जापुर-सोनभद्र से एमएलसी हैं और उनके बेटे विष्णु मिश्रा अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस द्वारा उनकी अरेस्टिंग के सभी प्रयास किए गए हैं, लेकिन अब तक दोनों की अरेस्टिंग नहीं हो पाई है। जिस कारण विवेचक कृष्णानंद राय की ओर से प्रार्थना पत्र अभियोजन अधिकारी के द्वारा दोनों के विरुद्ध धारा 82 की कार्रवाई किए जाने की अपील की गई थी। जिस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दोनों के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को हाजिर होने के लिए 1 महीने की मोहलत दी है। गौरतलब है कि दोनों के उपस्थित न होने पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने गोपीगंज कोतवाली में मकान और कंपनी पर कब्जा करने सहित कंपनी के चेकों पर जबरन सिग्नेचर और तमाम आरोप विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा पर केस दायर कराया था। इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है। विजय मिश्रा मध्य प्रदेश से पुलिस हिरासत में लिए गए थे। इस समय वह चित्रकूट जेल में बंद हैं।

epmty
epmty
Top