वोट के लिए बंट रहे थे नोट- वीडियो वायरल, सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज

वोट के लिए बंट रहे थे नोट- वीडियो वायरल, सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की आचार संहिता लगने के बावजूद वोट के बदले नोट बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी पर जांच पडताल के बाद समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष समेत कई अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर 1 मिनट 52 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय लाला बाजार हंडिया का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर सैकड़ों लोगों को इकट्ठा करने के बाद उनके बीच पांच 500-500 रूपये के नोट बांटे जा रहे हैं। उपरोक्त नोट समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा निवासी सराय पीटा समेत अन्य लोगों द्वारा बांटे जा रहे हैं। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से की गई जांच में रुपए बांटने की बात सच साबित हुई है। हंडिया थाने के दारोगा केशव शर्मा ने बताया है कि इसी आधार पर अब आरोपी सपा नेताओं के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा का कहना है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है। उनके कार्यकताओं को रोज गाड़ी में पेट्रोल डालने के लिए पैसा दिया जाता है। किसी मतदाताओं को रुपए नहीं दिए गए हैं। रुपए प्राप्त करने वाले उनके कर्मचारी हैं जो चुनाव में काम कर रहे हैं। उन्हीं को पैसा दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top