होली मिलन समारोह में बरसे नोट छलके जाम- विदेशी डांसरों के लगे ठुमके

होली मिलन समारोह में बरसे नोट छलके जाम- विदेशी डांसरों के लगे ठुमके

मथुरा। समाज के संभ्रांत व्यक्ति कहे जाने वाले लोगों की पाॅश सोसायटी के भीतर होली पर्व के मौके पर आयोजित किए गए ग्रैंड होली फेस्टिवल में जमकर नोट बरसाए गए। जाम छलकाने के साथ-साथ ग्रैंड होली फेस्टिवल में विदेशी डांसरों ने भी अपने अश्लील नृत्य के लटके झटके दिखाएं।

रविवार को देशभर में जहां होली का पर्व पूरी धार्मिक मान्यताओं एवं परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है, वही भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा की एक पाॅश सोसायटी के भीतर आयोजित किए गए ग्रैंड होली फेस्टिवल में जमकर अश्लीलता का नंगा नाच किया गया। वृंदावन छटीकरा रोड पर स्थित सोसायटी के भीतर एक बिल्डर ग्रुप द्वारा आयोजित किए गए इस ग्रैंड होली फेस्टिवल में विदेशी बार-बालाएं अपने नृत्य के लटके झटके दिखाती हुई नजर आई।

पार्टी को आकर्षक एवं भव्य रूप देने के लिए डांस करने को विदेशी लड़कियां बुलाई गई थी। पार्टी में मौजूद सफेद पोश लोग हाथों में जाम लेकर डांस कर रही वाली डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आए।

डांस के दौरान जहां जमकर दारू का दौर चल रहा था, वही नोट बरसाते हुए खुद को सभ्य समाज का व्यक्ति खाने वाले लोग इन विदेशी डांसरों के साथ अपने कूल्हे मटका रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ग्रैंड होली फेस्टिवल के वीडियो को लेकर अब लोग अपने कमेंट करते हुए सभ्य समाज के इन लोगों को अपने निशाने पर ले रहे हैं।










Next Story
epmty
epmty
Top