हार मानने को तैयार नही सभासद-11वें दिन भी जारी रहा धरना
जानसठ। नगर पंचायत जानसठ कार्यालय पर 9 सभासदों के अनिश्चितकालीन धरने को आज उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन सहित खरखौदा और मीरापुर से आए सभासदों ने पूर्ण समर्थन दिया। समर्थन मिलने से उत्साहित सभासदों ने धरने को मुकाम तक पहुंचाने की हुंकार भरी।
प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन की महामंत्री पूनम शर्मा के साथ-साथ जनपद मेरठ के खरखोदा नगर पंचायत से सभासद राजू और अनिल प्रजापति के साथ मीरापुर नगर पंचायत से आए सभासद असलम एवं सरताज सैफी सहित आधा दर्जन सभासदों ने अपना पूर्ण समर्थन जानसठ नगर पंचायत कार्यालय पर लगातार 11 दिनों से धरने पर बैठे 9 सभासदों को दिया। महामंत्री पूनम शर्मा ने साफ कहा कि नगर पंचायत जानसठ में हुए विकास कार्यों एवं खरीदे गए उपकरणों के साथ साथ सभासदों की 19 सूत्रीय मांगों पर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा टीम गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। वहीं उन्होंने धरने पर बैठे सभासदों को आश्वासन दिया कि वह पूर्ण हिम्मत के साथ भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में डटे रहें। वही मीरापुर से आए सभासद सरताज सैफी ने कहा कि नगर पंचायत जानसठ के अध्यक्ष प्रवेंद्र कुमार एवं अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला द्वारा नगर पंचायत जानसठ में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच उच्च अधिकारियों द्वारा कराई जानी चाहिए।
इस धरने में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन के महामंत्री पूनम शर्मा, सभासद राजू व अनिल प्रजापति खरखौदा नगर पंचायत, मोहम्मद असलम एवं सरताज सैफी मीरापुर नगर पंचायत के साथ-साथ नगर पंचायत जानसठ के सभासद अश्वनी चौधरी, रियासत मलिक, बाबर अंसारी, विवेक उपाध्याय, जमशेद राजपूत, अनुज सैनी, ट्विंकल, सभासद पुत्र मोहम्मद आमिर, सुनील कश्यप सहित क्षेत्र के नगर पंचायतों के दर्जनों सभासदों ने जानसठ नगर पंचायत कार्यालय पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को पूर्ण समर्थन दिया।