UP से राज्यसभा की 11 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरु हुए

UP से राज्यसभा की 11 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरु हुए

लखनऊ। संसद के उच्च सदन राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव के लिये मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गयी।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्यसभा की आगामी चार जुलाई को रिक्त हो रही सीटों पर 10 जून को होने वाले मतदान के लिये चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गयी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन भी शुरु हो गये।

सीईओ कार्यालय के मुताबिक नामांकन के पहले दिन किसी उम्मीदवार का नामांकन दाखिल नहीं हुआ। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवार 31 मई तक अपने नामांकन दाखिल कर सकेंगे। आगामी 01 जून को नामांकन पत्रों की होगी जांच होगी और तीन जून तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। इसके बाद 10 जून को सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान होगा और शाम 05 बजे से मतगणना होगी।

गौरतलब है कि राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से 31 सांसद चुने जाते हैं। इनमें से 11 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 04 जुलाई को समाप्त हो रहा है। उत्तर प्रदेश में विधान सभा की मौजूदा स्थिति के मुताबिक भाजपा गठबंधन के 273, सपा गठबंधन के 125, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) और कांग्रेस के दो-दो तथा बसपा का एक विधायक है।

इस लिहाज से चुनाव वाली राज्यसभा की 11 सीटों में से भाजपा को 07 और सपा को 03 सीटें मिलना तय है। जबकि, एक सीट पर तस्वीर अभी साफ नहीं है। समझा जाता है कि जनसत्ता दल के दो विधायकों का समर्थन भाजपा को मिल सकता है। वहीं, कांग्रेस और बसपा का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होने के कारण ये दोनों दल चुनाव से तटस्थ रह सकते है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top