लखीमपुर हिंसा-बोले योगी मंत्री के बेटे के शामिल होने के नहीं साक्ष्य

लखीमपुर हिंसा-बोले योगी मंत्री के बेटे के शामिल होने के नहीं साक्ष्य

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्र ने पुलिस को पत्र भेजकर स्वयं को अस्वस्थ बताया है। मंत्री पुत्र ने शनिवार को 11.00 बजे पुलिस के सामने पेश होने की पत्र में बात कही है। जबकि आशीष मिश्रा को आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना था। आज 10.00 बजे क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए आशीष मिश्रा को समन किया था। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर पहली बार सार्वजनिक रूप से बोलते हुए कहा है कि अजय मिश्र टेनी के पुत्र का अभी तक इस मामले में हाथ होने का कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर सार्वजनिक तौर पर एक टीवी कार्यक्रम में कहा है कि मैं प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी तथा पूर्व सीएम अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि कोरोना काल में यह सभी लोग कहां चले गए थे? प्रियंका गांधी वाड्रा ने गेस्ट हाउस के भीतर झाड़ू लगाई है शायद जनता की भी यही मंशा है? लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र का अभी तक हाथ होने का कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है।



Next Story
epmty
epmty
Top