कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना कुंभ में नो एन्ट्री

कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना कुंभ में नो एन्ट्री

हरिद्वार। कुम्भ को लेकर हरिद्वार प्रशासन द्वारा एसओजी जारी कर दी गई। सबसे बड़ी बात यह है कि कुम्भ में अगर जाना है, तो आपके पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। अगर यह रिपोर्ट नहीं है, तो कुम्भ में किसी भी हाल में एन्ट्री नहीं दी जायेगी।

कोरोना संकट के साये में होने जा रहे हरिद्वार कुंभ मेले के लिए अब पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। शासन द्वारा इसके लिए मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी की गई। पंजीकरण के लिए वेब पोर्टल का एड्रेस भी जारी कर दिया गया है। सबसे जरूरी यह है कि कुंभ में आने से पूर्व 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है। अगर यह रिपोर्ट नहीं है, तो कुम्भ में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जायेगी। विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के मद्देनजर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा।

इससे पहले शासन ने बीती नौ फरवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से दृष्टिगत 10 सेक्टर के लिए एसओपी जारी की थी। इन सेक्टर में आश्रम-धर्मशाला, होटल-रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस, दुकान-वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन, वाहन पार्किंग स्थल, विश्राम स्थल, घाट, रेलवे और बस स्टेशन शामिल हैं।

इसके साथ ही हरिद्वार प्रशासन ने गर्भवती महिलाओं को कुंभ में न आने की सलाह दी है। वहीं आदेश जारी किया गया है कि 10 साल से कम व 68 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कुम्भ में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। हरिद्वार आने के लिए ई-पास दिखाना अति आवश्यक होगा।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top