नहीं था विद्युत कनेक्शन- चोरी करनी पड़ी महंगी- लगा 12 लाख का जुर्माना

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड पडरौना राहुल द्विवेदी और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने शहर में चोरी से चलता हुआ एक वेल्डिंग कारखाना पकड़ा।
रामधाम पोखरा निवासी ओमप्रकाश का पोखरे के पास वेल्डिंग कारखाना है जिसमें बिना विद्युत कनेक्शन लिए बगल में जा रही एलटी लाइन से कटिया लगाकर चोरी की जा रही थी। ओम प्रकाश द्वारा कनेक्शन संबंधित कोई साक्ष्य नहीं दिखाया गया और ना ही कोई मीटर लगा पाया गया। लोड की गणना की गई जो लगभग 9 किलो वाट निकला। बिना वैध कनेक्शन के 9 किलो वाट सीधी चोरी एक दंडनीय अपराध होने के कारण ओमप्रकाश पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty