नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से कराया जाएगा पालन- होगी कार्रवाई

नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से कराया जाएगा पालन- होगी कार्रवाई

लखनऊ। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है, लेकिन केरल और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना के नए मामलों को देखते हुए प्रदेश में भी सतर्कता और सावधानी बढ़ाए जाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के 23 जनपद कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण भी बना हुआ है, लेकिन केरल और महाराष्ट्र में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना के नए मामले हमारी चिंता बढ़ा रहे हैं। इसे देखते हुए सतर्कता और सावधानी बरते जाने की जरूरत है। उन्होंने रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रात 10.00 बजे तक पुलिस द्वारा बाजार बंद कराए जा रहे हैं। सड़कों पर अनावश्यक घूमते हुए मिलने वाले लोगों के साथ अब सीएम की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद सख्ती भी की जा सकती है। रात 9.00 बजे से ही पुलिस टीम हूटर बजाकर अथवा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को 10.00 बजे तक घर जाने की अपील करेगी। इसके साथ ही अस्पतालों में मेडिकल कॉलेजों में इलाज की व्यवस्था को बेहतर करने का काम भी तेजी से जारी है।



Next Story
epmty
epmty
Top