गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले बदमाश अजीम के पैर में लगी गोली

गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले बदमाश अजीम के पैर में लगी गोली
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। गोलियां चलाते हुए इलाके में दहशत फैलाने वाले गांजा माफिया को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारकर अरेस्ट कर लिया है। गोली लगने से जख्मी हुए गांजा माफिया को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया है कि अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत महानगर की थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इसी महीने की 6 जनवरी को फायरिंग करते हुए इलाके में दहशत फैलाने वाला बदमाश मदीना कॉलोनी के पास छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी करने लगी, वैसे ही बदमाश ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग में जब गोलियां चलाई तो उनमें से एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी।

पुलिस ने जमीन पर गिरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अजीम बताया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा तथा दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया गया अजीम पिलोखडी चौकी क्षेत्र के तारापुर गली नंबर 5 में रहने वाला गांजा तस्कर है। 6 जनवरी की रात मोहल्ले में की गई फायरिंग की दहशत में सीढ़ियों पर खड़ा बच्चा गिरकर घायल हो गया था। चोट आने की वजह से बच्चे को मेडिकल में भर्ती कराया था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top