समाधान दिवस में SSP एवं CDO ने सुनी शिकायतें -कराया समाधान

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने तहसील परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस में अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को वह शिकायतें सौंपकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

शनिवार को शासन के निर्देश पर खतौली तहसील परिसर में आयोजित किए गए समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना और समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए वह शिकायतें संबंध राजस्व एवं पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को सौंपते हुए कहा कि वह मौके पर जाकर शिकायतों की जांच पड़ताल करते हुए इनका शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें। SSP एवं CDO द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में उन सभी का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

SSP एवं CDO ने कहा कि महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इस मौके पर SSP द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। खतौली तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी खतौली, क्षेत्राधिकारी खतौली सहित प्रशासन, पुलिस व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

उधर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत एवं उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द झा द्वारा थाना तहसील सदर पर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार एवं अपरजिलाधिकारी (वित्त) गजेन्द्र कुमार द्वारा तहसील जानसठ पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन करते हुए जनसमस्याओं को सुना गया तथा उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
