एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ में फ्रेशेर पार्टी में नवांगतुक छात्र छात्राओं का हुआ स्वागत

एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ में फ्रेशेर पार्टी में नवांगतुक छात्र छात्राओं का हुआ स्वागत

मुजफ्फरनगर। शहर के स्थित एस डी कॉलेज ऑफ लॉ में एलएलबी संकाय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज चैयरमैन अशोक सरीन एवं कॉलेज सचिव विनोद कुमार संगल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. रेनू गर्ग ने छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सफलता के मंत्र दिए और कहा कि फ्रेशर पार्टी एक-दूसरे को जानने-समझने का माध्यम है। यह विद्यार्थियों के लिए अच्छा अवसर होता है जब नए और पुराने छात्र एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल, भाई-चारा और स्नेह के बंधन में बधते है।

इस अवसर पर कालेज निदेशक मंजू मल्होत्रा ने कहां कि फ्रेशर पार्टी के माध्यम से शुरुआती और मौजूदा छात्रों की प्रतिभा का पता लगाते हैं। इसके अलावा इस प्रकार के समारोह जूनियर्स को सम्बन्ध और वरिष्ठों के साथ अच्छा समन्वय सुनिश्चित करने में मदद करते हैं। इससे सभी के बीच बेहतर समझ विकसित होती है और सहयोग की भावना पैदा होती है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर मुकुल गुप्ता ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है अतः जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी अपने लक्ष्य के प्रति अटल रहे आप भी अपने लक्ष्य के प्रति अटल रहे और उनके सिद्धांतों का अनुसरण करें।


कार्यक्रम का संचालन एलएलबी की छात्रा रश्मि, वंशिका और सानिया हैदर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर ज्योति मिश्रा ने मां सरस्वती वंदना करते हुए सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर युवराज चौहान, शिवेन और तनु ने ग्रुप डांस कर छात्र छात्राओं को झूमने पर मजबूर किया। इस मौके पर समीर पठान ने अपने शायराना अंदाज से फ्रेशर पार्टी की रौनक बढ़ाये रखी। प्रविता रानी ने शानदार सॉन्ग और कविता के माध्यम से बेटियों को कुछ करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के दौरान कुछ वरिष्ठ छात्रों ने इस कॉलेज में अपने अनुभव साझा किए और नए छात्रों ने भी अपने अब तक के अनुभव बताए और कॉलेज से अपनी उम्मीदें भी व्यक्त कीं।

कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा मिस्टर फ्रेशर युवराज सिंह एवं मिस फ्रेशर तनु को चुना गया। मिस्टर चार्म शिवेन और मिस ब्यूटी सोनम को चुना गया। बेस्ट डांस अवॉर्ड शिवेन और उमा भारती को दिया गया। बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड प्रविता रानी को दिया गया। मंडल में अनिता सिंह, प्रीति लौर,छवि जैन और गरिमा तोमर शामिल रहे।

इस अवसर अमित चौहान, प्रीति चौहान, छवि जैन, अमित त्यागी, बीता गर्ग, पूनम शर्मा, अनिता सिंह, दीपक मलिक, अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, उमेश चंद त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही और मोहम्मद आमिर आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top