पियक्कडों को नए साल की सौगात-अच्छी किस्म के साथ दारू मिलेगी सस्ती

पियक्कडों को नए साल की सौगात-अच्छी किस्म के साथ दारू मिलेगी सस्ती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पियक्कडों को नए साल का तोहफा देते हुए अब उनकी बल्ले-बल्ले कर दी गई है। सरकार की ओर से वर्ष 2022 के लिए घोषित की गई नई आबकारी नीति में 1 अप्रैल 2022 से उत्तर प्रदेश में देसी शराब सस्ती हो जाएगी। इतना ही नहीं दारु सस्ती होने के साथ-साथ अच्छी गुणवत्ता की भी पीने वालों को मिलेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2022 के लिए आबकारी नीति घोषित कर दी गई है। आगामी एक अप्रैल 2022 से उत्तर प्रदेश में देसी शराब के सस्ती किए जाने का नई आबकारी नीति में पूरा बंदोबस्त किया गया है। दारु सस्ती होने के साथ-साथ पीने वालों को अब अच्छी गुणवत्ता वाली भी मिलेगी। इतना ही नहीं दारू को अब कांच की बोतलों में भरकर बेचा जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें खुलने एवं बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देसी शराब के पव्वे की नई कीमत निर्धारित कर दी गई है। नई आबकारी नीति के मुताबिक अब 36 प्रतिशत अल्कोहल वाला देसी शराब का 200 मिलीलीटर का पव्वा पीने वालों को 65 रूपये में बेचा जाएगा। 25 फीसदी अल्कोहल वाले 200 मिलीलीटर के पव्वे के अब पियक्कडों को 50 रूपये दाम चुकाने होंगे। 42.8 फीसदी अल्कोहल वाली देसी शराब अब शीरे के स्थान पर धान और अन्य अनाजों को सड़ाकर बनाई जाएगी। इससे दारू पीने वाले ग्राहकों को अब अच्छी गुणवत्ता वाली देसी शराब पीने को मिल सकेगी। सरकार की ओर से इस दारु को यूपी लीकर का नाम दिया गया है, जिसे अब कांच की बोतलों में भी बेचा जाएगा। अब तक 42.8 फीसदी वाली शराब प्लास्टिक के पैकेट और टेट्रा पैक में ही बेची जा रही थी।



Next Story
epmty
epmty
Top