प्रसिद्ध समाजसेवी टीम द्वारा ऐसे मनाया गया नववर्ष- देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी टीम द्वारा हर महीने की 1 तारीख को राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी की टीम द्वारा नववर्ष के मौके पर शहर के शिव चौक पर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। वहां पर एसडी कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा सहित अन्य सैकडों लोग मौजूद रहे। समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा पहले शिवजी की मूर्ति पर माल्यर्पण किया गया। इसके बाद शिव चौक पर राष्ट्रगान और वंदे मातरम गाया गया।
समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हमारी समाजसेवी टीम और हिन्दू महासंघ की ओर से मुजफ्फरनगर में अक्टूबर माह से देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज 1 जनवरी को शिव चौक हद्य स्थली पर अपने राष्ट्रध्वज के सम्मान में जो देश का सबसे प्रिय हमारा भजन एवं जिसके सामने हम नतमस्तक होते हैं राष्ट्रगान और वंदे मातरम गाया गया। उन्होंने कहा कि इस बच्चों से लेकर सिटीजन तक इस कार्यक्रम में भाग लिया गया है और छोटे-छोटे बच्चे न यह संदेश देने की कोशिश की है कि युवाओं को अपने राष्ट्र के पति तत्पर रहना चाहिए।
समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हमारा मकसद है, सभी युवाओं में राष्ट्रभक्ति का जज्बा पैदा करना। उन्होंने कहा कि हमारे झंडे के तीन रंग है सबसे पहले केसरिया जो कि धैर्य का प्रतीक है, दूसरा सफेद रंग है जो शांति का प्रतीक है और तीसरा हरा रंग है जो एकत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रध्वज के सम्मान में ही यह कार्यक्रम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मुजफ्फरनगर से धीरे-धीरे गांवों में जायेगा और गांव-कस्बों के लोगों को अपने साथ जोड़ा जायेगा। हमारा कार्यकर्ता प्रदेश स्तर पर भी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीम द्वारा जिला, कस्बों व गावों में पहुंचकर राष्ट्रध्वज के सम्मान में कार्यक्रम किये जायेंगे।
सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, वैश्य जागृति मंच के सुरेंद्र मित्तल, अखंड हिंदुस्तान मोर्चा के राजकुमार कालरा, हिंदू क्रांति दल के राजकुमार गोयल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के सतेंद्र सैलान एडवोकेट, झांसी रानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की चावला, हिंदू महासभा के डा. सतीश कुमार, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, कश्यप विकास समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप, हिंदुत्व बुलंद सेना के अध्यक्ष तेजपाल सिंह राणा, अखिल भारत हिंदू भवानी दल के विशाल वर्मा, श्रीराम सेना के अमन कुमार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मौहम्मद सलीम, व्यापार मंडल के गोविंद स्वरुप, विश्व हिंदू महासंघ के विशाल गोयल, भाजपा नेता सुनील तायल, संजय मदान, हिंदू नेता अशोक गुप्ता, अंकित कश्यप एडवोकेट, अभिषेक पाल एडवोकेट, विकास कश्यप एडवोकेट, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे।