SD कॉलेज ऑफ लॉ में नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का धूमधाम से स्वागत

SD कॉलेज ऑफ लॉ में नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का धूमधाम से स्वागत

मुजफ्फरनगरI एसo डीo कॉलेज ऑफ लॉ में बी.कॉम एलएलoबीo संकाय में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर नवआगंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज चैयरमैन श्री अशोक सरीन, कॉलेज सचिव विनोद कुमार संगल, कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग एवं कॉलेज निदेशिका मंजू मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया ।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. रेनू गर्ग ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेशर्स पार्टी नए छात्रों को उनके वरिष्ठों से परिचित कराने का एक तरीका है। फ्रेशर पार्टी आपके जीवन की नई यात्रा की शुरुआत है हमारी संस्था आप सभी नव आगंतुक छात्राओं का स्वागत करती है।

इस अवसर पर कालेज निदेशक -मंजू मल्होत्रा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से हमे स्वयं की प्रतिभा को विकसित करने का अवसर मिलता है और कॉलेज में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित होने से कॉलेज की प्रत्येक रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का प्रोत्साहन भी मिलता है I


कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर तनु राठी ने मां सरस्वती वंदना से की और वेलकम स्पीच तनु बालियान ने दी । ख़ुशी गोयल, निधि रानी और आशीष ने संयुक्त रूप से एंकरिंग की I कार्यक्रम का संचालन आशीष और मुस्ताजीब ने संयुक्त रूप से किया I सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के आधार पर सभी का मन मोहा I तनु बालियान, तनु राठी, निधि रानी एवं ख़ुशी गोयल ने हरयाणवी गाने पर शानदार ग्रुप डांस किया। जतिन ने सोलो डांस किया और सबको झुमने पर मजबूर कर दिया I इस मौके पर विद्यार्थियों ने रैम्प वॉक व प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया । कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल द्वारा मिस्टर फ्रेशर सार्थक और मिस फ्रेशर मानवी को चुना गया। मिस्टर चार्म कार्तिक सोनी और मिस ब्यूटी नैना कुछल को चुना गया । बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड उपासना को दिया गया। बेस्ट लुक के रूप में जोया खान और मिस प्रॉपर ड्रेस के रूप में महक को चुना गया । निर्णायक मंडल में प्रीति लौर, अनीता सिंह, छवि जैन और गरिमा तोमर शामिल रहे।

इस अवसर डा. मुकुल गुप्त, डॉ. अमित चौहान, डॉ. प्रीति चौहान, बीता गर्ग, पूनम शर्मा, छवि जैन, अमित त्यागी, अनिता सिंह, डॉ. दीपक मलिक, डॉ. अभिनव गोयल, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, विपुल कुमार, गरिमा तोमर, प्रीति दीक्षित, उमेश चंद त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल, विवेक सिरोही एवं मौ० आमिर आदि उपस्थित रहे I

Next Story
epmty
epmty
Top